

सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर साथियों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। सीतापुर में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना से प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश फूट पडा। घटना के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की 8 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की हत्या किये जाने से साथियों में आक्रोश की ज्वाला फूट पडी। सोमवार को कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष विमलेन्द्र बघेल व महासचिव राजीव नयन त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के साथ ही परिवार को एक करोड की आर्थिक मदद एवं प्रदेश के सभी पत्रकारों सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। इस मौके पर जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे।
3/10/20251 मिनट पढ़ें