

डाक्टर की क्लीनिक से चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। शहरी इलाके में बढ रही चोरी घटनाओं से लोगों में आक्रोश पनप रहा है, वहीं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रही। छिबरामऊ के अस्पताल रोड पर देवेन्द्र कुमार राय मेडिकल की दुकान किए है। रविवार की शाम दुकान बंद घर चले गये। तभी रात में चोरों दुकान के ताले तोड कर यहां रखी नकदी व अन्य सामान समेट लिया। सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की।
3/10/20251 मिनट पढ़ें