

छिबरामऊ में काग्रेस के पुरोधा थे राम आसरे दुवे
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। दिल्ली की मुख्यमंत्री व कन्नौज से सांसद रही शीला दीक्षित के नजदीक व कांग्रेस के लिए स्तंभ तक जिंदगी की आखिरी सांस खडे रहने वाले राम आसरे दुवे के निधन से जिले के एक और पुरोधा का अंत हो गया। दिवंगत नेता के निधन कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। छिबरामऊ के मोहल्ला सरफान के रहने वाले राम आसरे दुवे कांग्रेस पार्टी के लिए जीवनभर चट्टान की तरह खडे रहे। उनके निधन की सूचना पर पहुंचे अलीगढ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा सोमवीर सिंह ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही थे। उनके निधन पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई। इस मौके पर सरदार अजीत सिंह, सुनील कुमार शर्मा,धन सिंह, प्रमोद कुमार दुवे, विनोद कुमार दुवे, स्वरूप नरायन दुवे, राजेश श्रीवास्तव, रामनरेश पाल मौजूद रहे।
3/10/20251 मिनट पढ़ें