

होटल के पास मिला शव फर्रुखाबाद के मानसिक विक्षिप्त का निकला
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। हाइवे पर सिकन्दरपुर के पास सलेमपुर होटल के सामने बुधवार को झाडियों में एक अधेड का शव मिला था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड पर परिजनों को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचे फर्रुखाबाद के परिजनों शव की शिनाख्त की इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के सामने सडक किनारे झाडियों में मिला शव फर्रुखाबाद के महमूदाबाद पुर जरहरी के रहने वाले रामशंकर पुत्र सुग्रीव का था। जेब से मिले आधार कार्ड से जानकारी होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। गुरुवार को 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे भाई महेन्द्र कुमार ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि हम चार भाई थे। रामशंकर मानसिक रुप से विक्षिप्त था। वह चार दिन पहले ही घर से निकला था। बेटे का शव देख मां लीलावती व बहन सीता देवी बिलख पडी। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
4/10/20251 मिनट पढ़ें