

भगवान महावीर की निकाली भव्य झांकी
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।साधवाड़ा स्थिति जैन मन्दिर से भगवान महावीर की मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज की लोगो ने यात्रा बैंड बाजो की साथ प्रारम्भ हुई, आगे जैन ध्वज व केसरिया झंडो लगी गाड़िया चल रही है और समाज के लोग नृत्य कर रहे थे ।पीछे जिस रथ पर भगवान विराजमान थे पीछे पीछे महिलाये बच्चे चल रहे थे। दो इंद्र अगल बगल में खड़े भगवान को चवंर दुला रहे थे एक भगवान के सारथी के रूप में रथ को चला रहे थे। यात्रा मंदिर से प्रारम्भ हो कर घुमना, लाल दरवाजा, होते हुए विशाल मेगा मार्ट स्थिति लल्ला हकीम जैन वाटिका पहुंची जैन वाटिका पहुंच कर पाण्डुशीला पर भगवान महावीर को सिंगसन पर विराजमान कर कर पूजन व अभिषेक किया गया, शाम 3:00 बजे यात्रा वहा से वापसी की लिए चली, यात्रा में भगवान की झांकी, माता की सोलह सपने, प्रभु का पालना, कामठ का उपसर्ग, भगवान महावीर का तप की झांकी शामिल हुई, शोभा यात्रा विशाल मेगामार्ट, से लाल दरवाजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड नाला मछरटा, सहाब गंज चौराहे होते हुए जैन मन्दिर पहुंची, यात्रा का जगह जगह फूलो से और भगवान की आरती कर स्वागत किया फिर मन्दिर मे भगवान का अभिषेक करके प्रभु को उनके स्थान पर विराजमान किया। ऋषब जैन, प्रमोद जैन, दिलीप जैन, विक्रांत जैन, अमन जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, संजय जैन, मोहित जैन, अमोद जैन, अंकित जैन, अर्जव जैन महिलाये - मीनू जैन, मिनी जैन, ममता जैन, गुंजा जैन, संध्या जैन, नेहा जैन, मोनिया जैन, स्वीटी जैन, वर्षा जैन, नंदिता जैन, चित्रा जैन, अंजलि जैन, अदिति जैन, संध्या जैन, आदि लोग मौजूद रहे।
4/10/20251 मिनट पढ़ें