

प्रेम प्रसंग में उलझी युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का थाने में हंगामा, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। थाना जहानगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ग्राम नगला चाहर निवासी अनिल कुमार अपने 24 वर्षीय पुत्र शिवा राजपूत का शव पिकअप वाहन से लेकर थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या पड़ोसी गांव कोरीखेड़ा के कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते की है।अनिल कुमार के अनुसार, उनके पुत्र शिवा को 7 मई की शाम गांव कोरीखेड़ा के गयाप्रसाद, प्रांशु, राजू और सालूक ने मारापीटा था। इसके बाद से शिवा लापता था और 8 मई की सुबह कोरीखेड़ा गांव में प्रधान की ट्यूबवेल के पास अचेत अवस्था में मिला। परिवार वाले बिना पुलिस को सूचना दिए तत्काल उसे जय मां वैष्णो हॉस्पिटल (ढिलावल तिराहा) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की बाहरी जांच में किसी प्रकार की स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, शिवा के शरीर में ज़हर फैल चुका था और संभवतः उसने लगभग 24 घंटे पूर्व ज़हर खाया था। गांव वालों के अनुसार, शिवा का पिछले एक साल से गया प्रसाद की बेटी रामदेवी उर्फ स्वीटी से प्रेम संबंध था। हाल ही में स्वीटी की शादी किसी अन्य स्थान पर तय हो जाने के बाद शिवा मानसिक रूप से परेशान था और घटना से कुछ घंटे पहले उसने आत्महत्या की धमकी भी दी थी।शनिवार सुबह जब शिवा के परिजन और ग्रामीणों की भीड़ शव को लेकर थाना जहानगंज पहुंची, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। थाने के बाहर जाम और प्रदर्शन शुरू हो गया, जो जल्द ही उग्र रूप ले बैठा। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे थाना दिवस पर उपस्थित कई पुलिसकर्मी और लेखपाल घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और स्वयं ट्रैक्टर चलाकर शव को हटवाया। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल सहित आसपास के थानों की पुलिस और पीएसी की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रण में लिया।फिलहाल, राजू पुत्र तुलाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि अन्य संदिग्ध आरोपी फरार हैं। मृतक के परिजन इस मामले को प्रेम प्रसंग में की गई हत्या करार दे रहे हैं और प्रेमिका व उसके परिवार से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
5/10/20251 मिनट पढ़ें