अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

गुलाब का फूल भेंट कर वाहन चालकों को बताए यातायात के नियम

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यातायात माह में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया। दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होने पर मुख्यमंत्री ने 1जनवरी से 15 जनवरी तक यातायात माह की शुरूआत की । एआरटीओ वीएन चौधरी और अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजाति ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया। एआरटीओ वीएन चौधरी का कहना है कि महात्मा गांधी के सिद्धांत पर लोगो को गुलाब फूल देकर जागरूक किया गया है। आये दिन हो रही दुर्घटनाओ के प्रति लोगो को सजग होने और जागरूक होने की जरूरत है ।लोगो को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

1/7/20251 मिनट पढ़ें