अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

युवा महोत्सव- मिस सोबिया रहमान बनीं 'शेफ क्वीन फर्रुखाबाद'

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के तहत मंगलवार को आयोजित 'शेफ क्वीन प्रतियोगिता में मिस सोबिया रहमान ने अपनी बेहतरीन पाक-कला का प्रदर्शन करते हुए 'शेफ क्वीन फर्रुखाबाद 2025' का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन समिति सभागार में किया गया, जहां प्रतिभागियों ने लजीज व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने यह साबित किया कि स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए केवल सामग्री ही नहीं, बल्कि सही अनुपात, एकाग्रता और रचनात्मकता भी आवश्यक होती है। विजेता मिस सोबिया ने ब्रेड कस्टर्ड और सिवई बनाकर निर्णायकों को प्रभावित किया, जबकि उप-विजेता मिस तनु ने ढोकला प्रस्तुत किया। निर्णायकों ने व्यंजनों के स्वाद, प्रस्तुति और नवाचार के आधार पर निर्णय लिया। उनके अनुसार, मिस सोबिया रहमान का व्यंजन न केवल स्वादिष्ट था, बल्कि उनकी प्रस्तुति ने भी सबका दिल जीत लिया। मिस तनु का ढोकला भी बेहद सराहनीय रहा और उन्हें उप-विजेता घोषित किया गया। मिस सोबिया रहमान को 'शेफ क्वीन फर्रुखाबाद 2025' का ताज पहनाया गया और ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। वहीं, उप-विजेता मिस तनु को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. कृष्णकांत 'अक्षर', बीरेन्द्र त्रिपाठी, सायमा, चांदनी, जेबा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी छिपी प्रतिभाओं को निखारने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। प्रतिभागियों ने इस आयोजन में अपनी पूरी मेहनत और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खाना बनाना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्तित्व और भावनाओं को व्यक्त करता है। 'शेफ क्वीन 2025' प्रतियोगिता न केवल एक प्रतिस्पर्धा थी, बल्कि युवाओं के भीतर छिपी पाक-कला को उजागर करने का एक मंच भी थी। इस कार्यक्रम ने साबित किया कि फर्रुखाबाद के युवा हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं।

1/7/20251 मिनट पढ़ें