अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

होली पर बाइक जुलूस निकाल कर हुड़दंग न करें -डीएम

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आने बाले त्यौहार होली,रमजान, ईद, नवरात्रि, रामनवमी के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो। किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये।किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा।कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा । सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये। विद्युत की सप्लाई निर्वाध रहे।केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थाये चाक चौबंद रखे ।सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो व उनमे पर्याप्त पानी रहे ।सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वो अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले। होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ।सभी लोग आपसी सदभाव से पर्व मनाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय लोगो की कमेटी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाये। सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो गई है सभी जगह पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

3/11/20251 मिनट पढ़ें