अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

अधिवक्ताओ ने उठाई एनआईसी प्रांगण में पेयजल व्यवस्था करने की मांग

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर एनआईसी प्रांगण में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है। जिसमे कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित N.I.C प्रांगण में विधि व्यवसाय करते हैं। जिसमें पीने के पानी की कोई सुविधा न होने पर हम अधिवक्तागणों एवं हम लोगों के पास आने वाले बाद कारीगणों को पानी पीने के लिए काफी परेशान होकर दूर तक जाना पड़ता है। खास तौर पर गर्मियों में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम सभी अधिवक्तागण इस आराम का प्रार्थना-पत्र श्रीमान् जी को प्रस्तुत कर रहे हैं। ताकि हम लोगों की इस समस्या का समाधान करें। इस दौरान पुष्पेंद्र यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

3/11/20251 मिनट पढ़ें