

फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक शव
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। घरेलू कलह से तंग युवक ने कारखाना में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विशुनगढ थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा के रहने वाले अमीर चन्द्र पाल का बेटा शैलेन्द्र पाल कैरदा रोड पर राधारानी गेस्ट हाउस के पास चक्की कारखाना लगाये था। रोज की भांति सोमवार की शाम घर से खाना खाने के बाद कारखाना पर आये थे। मंगलवार की सुबह कारखाना पर ग्राहक पहुंचे तो गेट बंद था। मोबाइल पर सम्पर्क किया तो घंटी बज रही थी लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छत पर चढ कर देखा तो वह लोहे के पाइप के सहारे अंगौछा के फंदे लटक रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप ने शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी श्रीदेवी बेटी दीक्षा, संध्या बेटा विशाल को रोता बिलखता छोड गया। ब्लाक प्रमुख पति बादाम सिंह पाल के साथ सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। वहीं घटना के बावत गांव में चर्चा है कि वह शराब पीने का आदी था।
3/11/20251 मिनट पढ़ें