अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक मौत

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। विशुनगढ रोड पर नादनपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम नानंदपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खबरिया निवासी रविंद्र राजपूत पुत्र अरविंद राजपूत मंगलवार को होली के त्यौहार के चलते बाइक से छिबरामऊ बाजार करने के लिए आ रहा था। तभी ग्राम नानंदपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सौ शैया अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचवाया। घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये। यहां युवक की मां सीमा देवी बेटे का शव देख बिलख पडी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं दूसरी घटना में ग्राम दक्षिणी खुडावा निवासी नरोत्तम बर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा गेहूं पिसवाने के लिए बाइक से अकबरपुर स्थित आटा चक्की पर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

3/11/20251 मिनट पढ़ें