

...... तो फिर इस बार होली व ईद पर झूलों का लुत्फ उठायेंगे बच्चे
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। छिबरामऊ की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब पर चार चांद लगाते हुए नगर पालिका प्रशासन ने इस बार होली व ईद पर मेले का आयोजन किया है। त्यौहारों पर बाहर से घरों पर आने वाले बच्चे अबकी मेले में झूलों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। नगरपालिका परिषद छिबरामऊ ने कैरदा रोड से तहसील मुख्यालय को जाने वाले रोड के एक खेत को लीज पर लिया। इस खेत में पिछले क ई सालों से दीपावली के त्यौहार पर प्रशासन पटाखा बाजार का आयोजन कराता है। इस होली व रमजान के त्यौहार पर नगरपालिका प्रशासन ने इस खेत को लीज लेकर बाजार व मेले का आयोजन किया है। पालिका की इस पहल से त्यौहार पर मेले से बंचित रहने बाले बच्चे कृई तरह के झुलो का लुत्फ उठा कर मस्ती कर सकेंगे। इस मेले को लेकर बच्चों में खासा उत्तसाह देखने को मिल रहा।
3/12/20251 मिनट पढ़ें