

स्कूलों में बच्चों ने अबीर गुलाल उडा कर मनाया होली का जश्न
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। होली का त्यौहार रंगों से सराबोर होता। रंग प्रेम का प्रतीक होता है। इसी के चलते सभी लोग बुराइयों को भुलाकर रंग खेलकर एक दूसरे को शुभकामनायें देते हैं। स्कूलों में होली के अवकाश के चलते बच्चों ने बुधवार को एक दूसरे के रंग लगाकर खुशियाँ मनाई। विशुनगढ थाना क्षेत्र के बाबा पंचम सिंह जनता इंटर कॉलेज नगला लक्ष्मन हृदय रामपुर शंकरपुर में होली के त्यौहार रंग खेल कर मनाया गया। यहां पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं ने बड़े धूमधाम के साथ फूलों व गुलाल संग होली खेली।इस मौके पर व्यवस्थापक दलगजन सिंह यादव ने सभी बच्चों को बताया फूल और गुलाब से होली खेलने के लिए प्रेरित किया। बाजार में कई तरीके से मिलावटी रंगों का प्रयोग हो रहा है जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं उनका प्रयोग न करके गुलाल और फूलों के रंगों से होली की खुशियां मनाकर भाईचारे का संदेश दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य ए के यादव, प्रबंधक संतोष यादव के साथ शिक्षक प्रवीण कुमार,दामिनी, अनामिका, गौरी, कोमल,पारुल यादव,सत्येंद्र यादव,अशोक, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
3/12/20251 मिनट पढ़ें