

झोलाछाप के इलाज से अधेड की मौत, परिजनों का हंगामा
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। बुधवार को एक अधेड की मौत पर परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके साथ ही मामले की शिकायत पुलिस कर कार्रवाई की मांग की। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंअरपुर बनवारी के रहने वाले कलक्टर उर्फ राजा पुत्र रामधन के बीमार होने पर परिजन इलाज के लिए नौगाई रोड के एक क्लीनिक पर ले गये। यहां दवाई के बाद हालत और बिगड गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते अधेड की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अधेड की मौत के बावत परिजनों का आरोप है कि इलाज करने वाले डाक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है वह ऐसे ही सीख कर इलाज कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3/12/20251 मिनट पढ़ें