

सूख रही फसलों को लेकर किसान यूनियन ने बिजली घर में किया प्रदर्शन
खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। दक्षिणाचल विधुत वितरण उपखण्ड छिबरामऊ के बहबलपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले दर्जनों ग्रामों में बिजली कटौती की जा रही। जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल सूख रही। किसान यूनियन ने बिजली घर पहुंच कर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने बिजली घर पहुंचकर धरना दिया। अधिशासी अभियंता से वार्ता की उन्होंने बताया कि ओवर लोड होने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित है लोड कम होने पर आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जब आपूर्ति हो नहीं रही है तो ओवर लोड कहां से हो गया आप किसानों को बेवकूफ समझते है यहां किसानों की गेहूं की फसल सूख रही किसान बर्बाद होने की कगार पर है। अधिशासी अभियंता आर के भारती ने एसडीओ अगस्त्य मौर्या और लाइनमैन उदयवीर को बुलाकर संबंधित फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई। यहां किसानों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
3/12/20251 मिनट पढ़ें