अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

महीयसी महादेवी वर्मा की जयंती पर डीएम ने किया याद

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।छायावाद युग की प्रमुख रचनाकारों में से एक फर्रुखाबाद जन्मी महीयसी महादेवी वर्मा की जयंती पर साहित्यकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित उन्हें याद किया । शहर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पल्ला मठिया स्थित महादेवी वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज विश्व विख्यात हिंदी की महान रचनाकार महादेवी वर्मा जी की जयंती पर माल्यार्पण कर अभिभूत हूं यहां के साहित्यकारों की उनके प्रति अटूट श्रृद्धा है जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वसन दिया । डॉ रजनी सरीन ने कहा कि नारी शिक्षा की प्रबल पक्षधर महादेवी आज भी प्रासंगिक हैं । भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महीयसी महादेवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी महीयसी की प्रतिमा का शीघ्र अनावरण होगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रजनी कांत पांडेय, नायब तहसीलदार हर्षित सिंह, डॉक्टर आर.के. छतवाल,सुरेन्द्र पांडेय,अरविंद दीक्षित,वैभव सोमवंशी,राम बाबू मिश्र रत्नेश, राम अवतार शर्मा इंदु,डॉक्टर संतोष पाण्डेय, बृज किशोर सिंह किशोर,विशाल श्रीवास्तव, रविंद्र भदोरिया अनुराग पांडे दिलीप कश्यप, वैभव राठौर,अनुराग दीक्षित,भारती मिश्रा महेश पाल सिंह उपकारी आदि लोग मौजूद रहे संयोजक संजय गर्ग ने अभी का आभार व्यक्त किया ।

3/13/20251 मिनट पढ़ें