

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। हाइवे के सर्विस रोड पर तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया । यहां युवक की मौत हो गई। गुगरापुर ब्लाक के गांव मठीपुरवा निवासी धीरज कुमार पुत्र रामनाथ ग्राम जेवा निवासी मौसी गुड्डी देवी के घर गया था। साथ में उसके मामा शंभू भी थे। दोपहर करीब 02 बजे मौसी के घर से वापस आते समय हाईवे के सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजनों में चीख पुकार मच गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
3/13/20251 मिनट पढ़ें