अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

साई मन्दिर का स्थापना दिवस 15 जुलाई को

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। हर साल की तरह इस साल भी ॐ साईं गंगाधाम मंदिर का स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ 15 जुलाई मंगलवार को मनाया जाएगा । यह जानकारी देते हुए मन्दिर के संस्थापक चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह चौहान ने बताया किप्रातः 11 बजे रुद्राभिषेक सायं 5 बजे बाबा जी की पालकी यात्रा भंडारा शाम 4 बजे से रहेगा। आप सभी भक्तों से निवेदन है कि मंदिर के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर जीवन को सार्थक बनाए और पुण्य लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम स्थल - ॐ साईं गंगाधाम मंदिर , पांचाल घाट , फर्रुखाबाद ।

7/13/20251 मिनट पढ़ें