अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

पत्नी के मायके जाने पर पति ने फांसी लगा दी जान

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूसामंडी में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पत्नी पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूसामंडी निवासी आसिफ अली (31) पुत्र असरत अली फतेहगढ़ में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। करीब सात वर्ष पूर्व उसका निकाह भोलेपुर मस्जिद वाली गली निवासी आमना के साथ हुआ था। उसके दो पुत्र मुस्तफा और अहसान हैं। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही आसिफ की पत्नी अक्सर विवाद और झगड़ा करती थी। जिससे वह काफी परेशान रहता था। सोमवार सुबह भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई, कुछ देर बाद जब पिता असरत अली ने बेटे को खाने के लिए आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। कमरे में झांकने पर देखा कि आसिफ पखे के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटक रहा था,घटना की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने बहू पर आरोप लगाया है कि उसके अत्याचार और झगड़ों से परेशान होकर बेटे ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट -मृतक के पिता असरत अली

10/13/20251 मिनट पढ़ें