अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

अज्ञात वाहन की टक्कर से आलू छुड़ाने आये पिता पुत्र की मौत

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर के विछौली निवासी बाइक सवार पिता व पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।दोनों की दर्द नाक मौत होगई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक लेकर फरार होगया। पुलिस मौके पर जाँच मै जुट गई है। मृतक के परिजन ने बताया कि सोमवार को दोपहर मै कमलेश 70 अपने बेटे आलोक के साथ कोल्ड स्टोर से खेत की बुआई को आलू निकालने आये थे। रास्ते मै किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी क़ायमगंज भेजा गया। जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

10/13/20251 मिनट पढ़ें