

लायन्स क्लब फर्रुखाबाद सिटी का अधिष्ठापन समारोह
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद, ठण्डी सड़क स्थित घूंघट पैलेस के हाल में लायन्स क्लब फर्रुखाबाद सिटी का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इसके गवर्नर लायन सन्मति सर्राफ , समाजसेवी मिथिलेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सपना अग्रवाल द्वारा ध्वज वन्दना की गई और लायन्स क्लब के नैतिक सिद्धान्तों को रूचि टण्डन ने बताया। कार्यक्रम के चेयरमैन एवं चार्टर अध्यक्ष राजन माहेश्वरी ने सभी का स्वागत किया। गत वर्ष के सचिव विवेक अग्रवाल ने आख्या प्रस्तुत की। गत वर्ष के अध्यक्ष रचित टण्डन ने सफल कार्यक्रमों के लिये सदस्यों को धन्यवाद दिया। मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर नृत्य प्रस्तुत किया। लायन्स इन्टरनेशनल की थीम के अनुसार चार्टर अध्यक्ष लायन राजन माहेश्वरी ने नये सदस्यों को लायन्स की शपथ दिलाई और लायन्स इन्टरनेशनल से जुड़ने के लिये उनको शुभकामनायें प्रेषित की। अधिष्ठापन अधिकारी कानपुर से आये हुये पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन पंकज श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन निमिषा गुप्ता, सचिव सोनल टण्डन, कोषाध्यक्ष रीता रस्तोगी, उपाध्यक्ष डा० साधना माहेश्वरी, किरन सिंह, मुदित टण्डन, रितु अग्रवाल, अनीता अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों जैसे सपना अग्रवाल, नीलू लाम्बा इत्यादि को शपथ दिलाई एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन निमिषा गुप्ता को आसन ग्रहण कराया। नवनियुक्त अध्यक्ष लायन निमिषा गुप्ता ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और सभी डिस्ट्रिक के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये यह विश्वास दिलाया कि वे अपने अथक प्रयासों से व सभी सदस्यों के सहयोग से लायन्स क्लब फर्रुखाबाद सिटी को और उच्च शिखर तक पहुंचायेंगे। कायमगंज की लायंस अध्यक्ष समाजसेवी मिथिलेश अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष लायन संजय गर्ग एवं संस्कार भारती से प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडे अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह समरेंद्र शुक्ला आदेश अवस्थी अरविंद दीक्षित आदि सदस्यों ने अध्यक्ष लायन निमिषा गुप्ता को पुष्व गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी स्टार आफ द ईवनिंग पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन आई०डी० भाटिया, कानपुर ने अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। कानपुर से आये हुये वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम लायन शरद अग्निहोत्री एवं वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर द्वितीय लायन विश्वरतन त्रिपाठी, कानपुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये फर्रुखाबाद के कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि ललितपुर से पधारे डिस्ट्रिक गवर्नर लायन सन्मति सर्राफ ने We Serve का नारा देते हुये लायन्स इन्टरनेशनल एवं डिस्ट्रिक के कार्यों की जानकारी दी और फर्रुखाबाद के सदस्यों से अनुरोध किया कि एल०सी०आई०एफ० को मजबूती प्रदान करें। चार्टर अध्यक्ष एवं अधिष्ठापन चेयरमैन लायन राजन माहेश्वरी ने चैरिटी प्रथम को प्राथमिकता देते हुये अपने स्वयं की ओर से कानोडिया गर्ल्स इण्टर कालेज को हैवी ड्यूटी साउण्ड एम्पलीफायर, स्पीकर सेट, कार्डलेस माइक एवं अन्य सम्बन्धित पूर्ण सामान कानोडिया गर्ल्स इण्टर कालेज की प्राचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी एवं मैनेजर सुनील अग्रवाल को भेंट किया। बाहर से पधारे हुये अधिकारियों का विशेष सम्मान नवनिर्वाचित अध्यक्ष निमिषा गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष लायन रोहित गुप्ता द्वारा किया गया साथ ही कायमगंज, कन्नौज, हरदोई, ललितपुर, झांसी इत्यादि से आये हुये अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
8/14/20251 मिनट पढ़ें