अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

'जब से श्याम मथुरा सो गये गोरे ते हम कारे परि गये

'खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। होली के रंगों के बीच हुरियारों की मस्ती ने फगुआरों ने साल भर की बुराइयाँ को भुलाकर फाग 'जब से मथुरा सों गये गोरे ते हम कारे परि गये' के जरिए ग्रामीणों में त्यौहार की खुशियाँ भर दी। होलिकोत्सव के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना रहा। जिले में छुटमुट घटनाओं के बीच संवेदनशील होली का त्यौहार शांति ढंग से सम्पन्न हो गया। शहरी इलाके में रंगों की बरसात होती रही वहीं ग्रामीण अंचलों में फगुआरों की टोलियां गांव गांव भ्रमण कर फाग की सदियों पुरानी परम्परा को जीवंत करती रही। विशुनगढ थानाक्षेत्र के गांव रुद्रपुर जमार्मदपुर के प्रधान कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में फगुआरों ने फाग गायन किया। यहां द्वापर युग अवतारी भगवान कृष्ण के मथुरा से द्वारिका गमन के बाद गोपिकाओं की मनःस्थिति के प्रसंग पर विरह गीत ` जब से श्याम मथुरा सों गये गोरे ते हम कारे परि गये, सांवरी सूरत ने दिल चुराया था, बजा के बांसुरी दिल लुभाया था, तेरी विरह में चलते-चलते पांव में छाले परि गये, गोरे ते हम कारे परि गये। के साथ ही अबीर गुलाल से सराबोर फगुआरे गांव में घूम घूम कर देर तक फाग गायन करते रहे।

3/15/20251 मिनट पढ़ें