

संचारी रोग नियंत्रण के लिए फागिंग कराये -डीएम
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा हेतु अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ ने अवगत कराया कि जनपद के कुल 170 क्षेत्रों में फॉगिंग होनी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हाई रिस्क क्षेत्रों में तत्काल फॉगिंग कराएं। जिला मलेरिया अधिकारी को कार्य मे शिथिलता बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये ।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग में कार्यो में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई व कहा कि जनपद में इन विभागों की स्थिति सबसे खराब है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी हैंडपंप खराब न रहे, जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाये।एक्शन प्लान का 100 प्रतिशत कार्य समय से पूरा किया जाये। जनपद में दस्तक अभियान में लिनजीगंज व नवाबगंज की स्थिति सबसे खराब है, हाउस होल्ड सर्वे नवाबगंज में 36 प्रतिशत व मोहम्दाबाद में 50 प्रतिशत है,गाँवो में नालियों की सफाई की प्रगति धीमी है ।इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सी डीपीओको नोटिस जारी करने के निर्देश दिये व कहा कि सभी लोग प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करे,इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
4/15/20251 मिनट पढ़ें