

ब्रह्मकुमारी आश्रम में धूम धाम से मनाई गई होली
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अंगूरीबाग जटवारा जदीद सेवाकेंद्र पर होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने ऑनलाइन माउन्ट आबू से कहा कि हम मनुष्य आत्माओं में कोई ना कोई छोटी हो या बड़ी हो बुराई जरूर होती है और वही विनाश का कारण बनती है ।जैसे नाव में छेद छोटा हो या बड़ा हो नाव को दुवा ही देता है, तो हम सभी मनुष्य आत्माओं को अपनी बुराइयों को इस होलिका दहन में स्वाहा करके अपने जीवन में कृपा आप ही करो और फल पाओ जैसा कर्म वैसा फल गया हुआ है । एकता बहन ने कहा कि कोई हमारी सराहना करें या निंदा दोनों ही अच्छे हैं क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर देती है। डॉक्टर गंगा सिंह ने कहा कि परमात्मा हमेशा कहते कम बोलो धीरे बोलो और मीठा बोलो सोच के बोल यही महामंत्र जो परमात्मा ने सिखाया उस पर हम सबको चलना चाहिए। अजय कुमार ने कहा जैसे कौवा किसी का धन नहीं चुराता फिर भी लोगों प्रिय नहीं है। कोयल किसी को धन नहीं देती फिर भी लोगों को वह प्रिय है। फर्क सिर्फ मीठी बोली का ही है जिससे सब अपने ही हो जाते। जैसे गुजिया मीठी होती है तो हमें भी सबके साथ मीठा ही बोलना चाहिए। इस मौके पर जगतप्रकाश, आशाराम, माया देवी ,अशलेखा, हुकूमसिंह, देवकुमार आदि ने भी अपने अपने विचारों से अबगत कराया,होली के पावन अवसर पर फूलों से गुलाल सेइत्र से होली खेल कर दिल से दिल मिलाने की गले मिल कर स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। सभी ने बड़े ही धूमधाम से प्रभु प्रसाद ग्रहण किया ।बुराइयों की होलीका जलाई गई, इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे। कार्य व्यवस्था रवी शर्मा ने अजीत हेमचंद ने सम्भाली संचालन सुवालाल मिश्रा ने किया।
3/16/20251 मिनट पढ़ें