

छात्रा के साथ दोस्त के भाई ने की अभद्रता
खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। छात्रवृति के फार्म की केवाईसी कराने जा रही एक छात्रा के साथ गांव के युवकों ने रास्ते में घेरकर छेडछाड कर दी। छात्रा के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा इंटरमीडिएट की पढाई करती है। वह छात्रवृति के फार्म की केवाईसी कराने घर से निकली थी। तभी गांव के बाहर ग्राम सचिवालय के पास पहले से मौजूद युवकों घेर लिया। छात्रा को खींच कर सूनसान इलाके में छेडछाड करने लगे। विरोध करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडिता के भाई की तहरीर पर पुलिस राहुल कुमार पुत्र सरनजीत व राहुल पुत्र रामतीर्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पीडिता के भाई ने बताया कि घटना में पांच लोग शामिल थे। इसमें एक उसके दोस्त का भाई है।
3/16/20251 मिनट पढ़ें