

श्री माहौर बैश्य समाज के होली मिलन समारोह में एकता पर जोर
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। श्री माहौर वैश्य सभा, फर्रुखाबाद का होली मिलन समारोह काँच वाला मन्दिर, नाला महारा में आयोजित किया गया समारोह में भारी संख्या में माहौर वैश्य बन्धुओं ने भाग लिया। सभी लोग मे प्रेम-पूर्वक गले मिले और एक दूसरे को मिठाई खिलायी समारोह में श्री माहौर वैश्य सभा, फर्रुखाबाद के अध्यक्ष उमेश गुप्ता सभी वैश्य बन्धुओं का स्वागत किया और कहा कि होली पारस्परिक प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। हम सभी को बिना किसी भेदभाव के हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाना चाहिए तभी समाज संगठित होगा और देश उन्नत और ससम्म होगा। चन्द्र गुप्त नरेश समारोह मे महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता, युवा सभा के अध्यक्ष स्वीकान्त गुप्ता के अलावा मनोज कुमार गुप्ता, चन्द्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, अनूप गुप्ता, राजीव गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही |
3/16/20251 मिनट पढ़ें