

दिव्यांग की मौत पर पत्नी ने लगायाहत्या का आरोप
खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। संदिग्ध हालत में दिव्यांग की मौत पर परिजनों ने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। खबर मिलने पर ससुराल पहुंची महिला ने पत्नी की मौत पर हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले शव जल चुका था फिर भी पुलिस मामले की पडताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले राधाकृष्ण पुत्र बाबूराम शाक्य दिव्यांग था। इसकी शादी 9 साल पहले सकरावा थाना के गांव डडौनी के रहने वाले रामरतन शाक्य की दिव्यांग बेटी तारावती उर्फ रूबी के साथ हुई थी। दोनों के 7 साल की बेटी आयशा है। रूबी किसी बात ने नाराज होकर बेटी के साथ मायके में रह रही थी। रविवार की रात संदिग्ध हालत में राधाकृष्ण की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी को सूचना दिए बिना गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन खबर मिलते ही पत्नी मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची लेकिन तब तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे नाराज पत्नी के भाई ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पति की मौत पर हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
3/17/20251 मिनट पढ़ें