

अहिल्यावाई होलकर ने सनातन की रक्षा के लिए दिया पूरा जीवन
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। शहर के मऊदरवाजा गढ़िया ढ़िलावल में जय मां अहिल्याबाई पाल सेना की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें होली मिलन के साथ ही अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने अपने जीवन में सनातन की रक्षा के लिए संघर्ष किया। आज के लोगों को उनसे प्रेरणा लेनें की जरूरत है। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रभात अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से मां अहिल्याबाई ने शिव मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराकर सनातन और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए जीवन भर प्रयास किए वह स्मरणीय है। उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं। जिलाध्यक्ष पंकज पाल ने कहा कि पाल सेना अहिल्याबाई होलकर के बताए मार्ग पर चलकर समाज और सनातन को संगठित करने का कार्य करेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पाल सेना आशाराम पाल ने कहा कि पाल सेना के साथ लगातार समाज जुड़ रहा है। संगठन समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ है। दीपू पाल उपाध्यक्ष, आशीषपाल, वंदना पाल, महेंद्र पाल संदीप पाल, सुरेन्द्र पांडेय, शैलेन्द्र सिंह राठौर, विमलेश कश्यप, नितिन, संजोग आलोक, शीतल, आजाद, संचालन विजय राठौर ने किया। जादूगर गोगा का जादू देखकर झूमे लोग जादूगर गोगा ने कार्यक्रम में अपना जादू दिखाया। जिसे देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
3/18/20251 मिनट पढ़ें