अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

राजकीय बालिका कालेज के भवन धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। नवागंतुक जिलाधिकारी का प्रसानिक अमला धड़धड़ाता हुआ सीधे छिबरामऊ के बीच बाजार में पुरानी तहसील में बन रहे राजकीय रमाबाई बालिका इंटर कालेज के भवन के गेट पर रूका। यहां जानकारी लेने के बाद काफिला करोड़ों की लागत से गंगेश्वरनाथ मंदिर के तालाब पर पहुंचा। यहां तालाब के हो रहे सौंदर्यीकरण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ आवश्यक कार्यवाही के लिए एसडीएम को आदेश दिए। शुक्रवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार व सीडीओ रामकृपाल चौधरी छिबरामऊ के रमाबाई राजकीय बालिका इंटर कालेज के निर्माणाधीन भवन के सामने से गुजरा तभी अधिकारियों की अधूरे भवन पर नजर पड़ गई। यहां जिलाधिकारी ने लोगों से जानकारी ली।गौर तलब है कि यह बालिका इंटर कालेज प्रदेश की बसपा सरकार में पुरानी तहसील भवन में संचालित किया गया था। जर्जर भवन को तोड़कर कालेज के रूप बनाने के लिए कई साल पहले निर्माणदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां से कोतवाली पहुंचने पर व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी का उत्तरी भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी कैरदा रोड के गंगेश्वरनाथ मंदिर के किनारे तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को देखने पहुंचे। कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संस्था के द्वारा तालाब का सौंदर्यीकरण का काम मार्च 2025 तक पूरा करना था लेकिन अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा बीत जाने के बाद अभी तक 10 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। 3 करोड 93 लाख की लागत से होने वाले सुंदरीकरण में तालाब, छोटा टापू व पथ वे बनाकर इसकी वायर फेंसिंग होनी है। डीएम ने एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूरे कार्य की जानकारी विस्तार से लेने व कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संस्था के अधिकारियों का कहना था कि बरसात के मौसम शुरू होने से पहले वह इस कार्य को पूरा कर लेंगे। निरीक्षण के समय डीएम की नजर गंगेश्वरनाथ मंदिर के पूर्वी गेट के पास खड़े वर्षों पुराने बरगद के पेड़ पर पड़ी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को इस पेड़ के आस-पास बेहतर ढंग से सुंदरीकरण करने के साथ ही बैठने की अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

4/18/20251 मिनट पढ़ें