

प्रेमी की बेवफाई से मासूम बच्चों को लेकर भटक रही महिला
खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। तेरे झूठे प्यार के चक्कर में न पडकर थाने में रपट लिखाऊंगी की लाइनें चरितार्थ करते पुलिस की देहरी पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। दिल्ली में एक साथ प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक युवती के बीच प्यार की पैंगें बढीं तो पति को छोड कर बच्चों को लेकर युवक के प्यार में डूब गई। लेकिन युवक पत्नी व बच्चों को छोड कर घर चला आया। पत्नी मासूम बच्चों को लेकर दर दर भटक रही। हाथरस की रहने वाली एक शादीसुदा महिला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के दौरान एक युवक प्यार में फंस गई। विशुनगढ थाना के गांव छज्जापुर के रहने वाले युवक से नजदीकी बढते ही महिला बच्चों को लेकर पति को छोड दिया। 4 साल से दोनों साथ रहने लगे। होली के त्योहार पर युवक महिला को छोडकर गांव चला आया। कथित प्रेमी की बेबफाई के चलते महिला पुलिस की चौखट पर पहुंची। यहां पुलिस को आपबीती बताते हुए फफक फफक कर रोते हुए बताने लगी कि अब मेरा कोई नहीं है मै मासूम बच्चों का भरण पोषण कैसे करू। इस मामले में विशुनगढ थानाध्यक्ष विनोद कश्यप ने बताया कि महिला को लेकर युवक व उसके परिजनों से मुलाक़ात कराई। परिजनों ने एक महीने का वक्त मांगते शादी करने भरोसे पर महिला वापस दिल्ली चली गई।
3/19/20251 मिनट पढ़ें