अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

तहसील बार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

फर्रुखाबाद ।तहसील सदर बार एसोशिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। गुरुवार को तहसील सदर बार एसोशिएशन अध्यक्ष अतर सिंह कटियार के चेंबर में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचीं तहसीलदार सदर श्रृद्धा पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ताओं का यह वर्ग जनता के लिए न्याय की लड़ाई को लड़ता है। अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने कहा कि हम सभी किसी न किसी पर्व के माध्यम से एक दूसरे के दुख-दुख में शामिल होते हैं। सचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता समाज संघर्षशील होता है हम अपने साथियों की समस्याओं समाधान के लिए हमेशा तैयार है। होली मिलन समारोह में कचहरी में जिला प्रशासन का अधिवक्ताओं के प्रति दुर्व्यवहार पूर्ण रवैए के खिलाफ आक्रोश दिखाई पड़ा । इस मौके पर विकास सक्सेना, संजय कटियार, प्रवीण सक्सेना,विनीत कटियार, देवेंद्र यादव, देव प्रकाश अवस्थी राजेश यादव,अनुराग तिवारी,जितेंद्र सक्सेना, उमाशंकर कटियार, फिरोज अली खान, प्रदुम्न गुप्ता, राकेश सक्सेना, सतेंद्र शाक्य, ओम प्रकाश दुबे,विपिन यादव,विनोद सक्सेना,नीतीश गुप्ता, हेमराज राजपूत,अजय प्रताप सिंह,रविनेश चन्द्र यादव, कुलदीप त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद रहे।

3/20/20251 मिनट पढ़ें