

तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायक कार्य से विरत रह कर जताया विरोध
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद,तहसील सदर बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं सब रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध प्रकट किया । मंगल बार को तहसील सदर बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों ने पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार कर सरकार की निबंधन मित्र योजना का जमकर विरोध किया। अधिवक्ताओं की हड़ताल की सूचना पर तहसील सदर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे सहायक आयुक्त निबंधन राजेश कुमार ने अधिवक्ताओं से वार्ता की अधिवक्ताओं ने उनकी एक न सुनी और वार्ता विफल हो गई । तहसील सदर में हड़ताल का प्रभावी रूप से असर देखने को मिला जहां दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं के चैंबरों में सन्नाटा पसरा रहा सब रजिस्ट्री कार्यालय में किसी प्रकार का कोई बैनामा संबंधी अन्य कोई कार्य नहीं हुआ। अधिवक्ताओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल का असर साफ दिखा । अधिवक्ता पूरे दिन रजिस्ट्री भवन में धरना देकर बैठे रहे किसी भी अधिवक्ता ने बैनामा रजिस्ट्री पेश नहीं की विरोध करने वालों में सचिव अतुल मिश्रा, विकास सक्सेना, अतर सिंह कटियार, दयाशंकर तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, रविनेश यादव, पंकज राजपूत, संजय शाक्य,सुधीर सक्सेना, कुलदीप त्रिपाठी ,राजेश वर्मा उद्योग मौजूद रहे।
5/20/20251 मिनट पढ़ें