अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

डीएम ,एसपी ने किया शिवरात्रि पर लगने वाले मेले का निरीक्षण

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रृंगी ऋषि की तपस्थली श्रंगीरामपुर में चल रहे मेले का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगा स्नान को आने बाले व कावंड़ियों की संख्या व उनको होने बाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाहर के राज्यो व जिलो से आने बाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिये ।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत को अगले वर्ष के मेले के लिये वृहद कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया व कहा कि ऐसी व्यवस्था तैयार करे जिससे आने बाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े व मेले को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी नेपांचाल घाट पहुँचकर कल होने बाले महाशिवरात्रि के स्नान की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि घाटो पर प्रॉपर तरीके से बैरीकेटिंग कराई जाये, जहाँ पर ज्यादा गहराई है वहाँ पर स्नान प्रतिवंधित किया जाये व उस जगह को टीन से कवर कर दिया जाये, जिलाधिकारी ने पैंटून पुल का भी निरीक्षण किया व पैंटून पुल की एप्रोच को सही कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी,संवंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

2/25/20251 मिनट पढ़ें