अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बरातियों से भरी कार ट्रक से भिडी, फर्रुखाबाद की दो महिलाओं की मौत

खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। हाइवे पर करमुल्लापुर गांव के सामने बरातियों से भरी कार और ट्रक की भिडंत हो गई। इसमें फर्रुखाबाद की दो महिलाओं की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद थाना के गांव अनूप नगला के रहने वाली नेहा देवी पत्नी सुशील कुमार व रानी देवी पत्नी जस पाल परिवार के लोगों के साथ हरदोई जिले के बिलग्राम थाना के गांव निबियापुर गांव के रहने वाले रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने गई थी। वहां सभी रविवार की शाम घर आने के लिए कार पर सवार होकर निकले थे।हाइवे पर सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के गांव करमुल्लापुर के पास पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को क्रेन से बाहर निकाला लेकिन तब तक नेहा देवी व रानी देवी की मौत हो गई।कार चालक सुशील कुमार यादव पुत्र खुशीराम, सनी पुत्र जयपाल, गुडीया पुत्री सुशील, रिचा, श्रेया पुत्री महावीर घायल हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। वहीं महिलाओं के शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

4/21/20251 मिनट पढ़ें