

लोहिया अस्पताल के संविदा चिकित्सक के खिलाफ मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान डीएम ने जांच कर कार्यवाही के दिए निर्देश
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।लोहिया अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी जिस पर आयोग ने गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से जवाब मांगा है जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिए है । मालूम हो कि जिले के राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय दलाली का अड्डा बन चुका आए दिन मरीजों को इलाज के अभाव का हवाला देकर गुमराह कर प्राइवेट नर्सिंग होम में भेजने का गोरख धंधा जोरो पर है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह खेल जिले में फल फूल रहा है। बीते दिनों शहर के मोहल्ला छत्तादलपतराय के रहने वाले संजीव बाथम का चाइनीज मांझे में पैर उलझने से वह छत गिर गया था इस घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गई थी जिसे परिजनों ने इलाज के लिए जिले के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था जहां संविदा पर तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज वर्मा ने उसके परिजनों को गुमराह करते हुए कहा यहां ऑपरेशन नहीं होते हैं तुम्हें अच्छे इलाज की जरूरत है तो मेरे निजी नर्सिंग आरोगिता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आवास विकास में इलाज कराना होगा डॉक्टर नीरज वर्मा ने दस हजार रुपए बताए थे लेकिन अस्पताल का स्टाफ उससे लगाते पैसे की मांग करता रहा ,तीसरे दिन अधिक पैसे न देने पर उसकी छुट्टी कर दी गई पीड़ित दर्द से तड़पता रहा उसके परिवार की एक न सुनी परिजनों ने उसे पुनः लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका सही उपचार हुआ । इसी संदर्भ में संजीव ने समाधान दिवस व जनसुनवाई पर शिकायत की थी स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ.सर्वेश कुमार यादव व दीप्ति सीएमओ डॉ. दीपक कटारिया ने बिना उसका पक्ष जाने शिकायत का झूठा निस्तारण कर दिया था संजीव ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सक नीरज वर्मा की शिकायत की थी मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व मुख्यचिकित्सा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। संजीव ने बताया कि डॉक्टर नीरज वर्मा को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते उसके खिलाफ अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं उसे व उसके परिवार को किसी भी झूठे मुकद्दमें में फंसा सकते हैं न्याय न मिला तो वह न्यायालय की शरण लेगा ।
3/22/20251 मिनट पढ़ें