अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कन्नौज के 14 बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में चयन

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। श्रमिक परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए केन्द्र सरकार गम्भीर है। सरकार ने मंडल स्तर पर एक अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की है। कानपुर मंडल के विद्यालय में प्रवेश के लिए जिले से 14 बच्चों का चयन हुआ है। इन बच्चों के चयनित होने से परिवारों में त्योहार जैसी खुशियों का माहौल है। अटल आवासीय कम्पोजिट विद्यालय में सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए फरवरी माह में परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें जिले के 14 छात्र- छात्राओं का चयन हुआ है। छिबरामऊ के कम्पोजिट केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक शषिकांत शुक्ला ने बताया कि इस विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था नवोदय विद्यालय के तर्ज पर है। इस विद्यालय में श्रमिक परिवारों के बच्चों को पढने के लिए वरीयता दे जाती है। श्रमिक का कम कमसे कम 3 साल पुराना श्रम विभाग में पंजीकरण होना अनिवार्य है। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 व क़क्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के बाद ही दाखिला मिलता है। सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के लिए 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे का पंजीकरण हुआ था। वही क़क्षा 9 के लिए 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच जन्में बच्चों के पंजीकरण कराये गये। छिबरामऊ की इंदिरा कालोनी के रहने वाले संजीव कुमार की बेटी तान्या का कक्षा 9 में प्रवेष के लिए चयन होने पर विद्यालय के शिक्षक अखिलेश शुक्ला, मोहम्मद आकिल, अशोक सविता रशमी दीक्षित,प्रीति पाल, रिचा यादव,रंजीत मौर्या, अरूण प्रताप सिंह ने छात्रा के चयन पर शुभकामनाऐं दी।

3/22/20251 मिनट पढ़ें