

विधायक की अनुज वधू प्रधान पर जान लेवा हमला
खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। गांव में विकास कार्यों को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची प्रधान ने विरोध किया तो आरोपित ने जान लेवा हमला कर मंगलसूत्र लूट लिया । मामले की शिकायत पुलिस की गई। तिर्वा कैलाश सिंह राजपूत का पैत्रक गांव छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मेरापुर गढिया है। यहां की प्रधान विधायक के छोटे भाई संतोष सिंह की पत्नी रश्मी राजपूत है। ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। सूचना पर पहुंची ग्राम प्रधान रश्मी राजपूत ने झगडा करने से मना किया। इस पर एक पक्ष के सजातीय लोगों में प्रधान के साथ अभद्रता करते हुए मंगलसूत्र झपट लिया। बचाने आई किरन के साथ भी मारपीट करते हुए जान लेवा हमला कर दिया। गांव के लोगों ने बीच बचाव कर प्रधान सहित दोनों को सुरक्षित निकाला। प्रधान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही दोषी पाये जाने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
3/22/20251 मिनट पढ़ें