अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

**संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का शुभारंभ **

खराखेल फर्रुखाबादी, कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती फर्रुखाबाद इकाई द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन 25 मई से प्रारंभ होकर 20 जून तक प्रातः 7:30 से 9:30 तक मदन मोहन कनौडिया इंटर कालेज खतराना स्ट्रीट में किया जाएगा सचिव कुल भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में कथक, मेहंदी सौंदर्य कला, चित्र कला, डिजाइन सिलाई, हस्तकला,,ढोलक,लोक नृत्य, नाट्यकला आदि प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक श्री सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा कार्यशाला का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर होता है जिसका उद्देश्य व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ अच्छे नागरिक बनाना है। छात्र और छात्राओं को रोजगार पूरक कोर्स के माध्यम से आत्मनिर्भर वनाना ,आपदा प्रबंधन सिखाने के साथ कलाओं के माध्यम से मानवीय गुणों का विकास करना प्रमुख उद्देश्य है। कार्यशाला के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से अर्पण शाक्य, गौरव मिश्रा बंटी , रविंद्र भदोरिया,अरविंद दीक्षित प्रिया बर्मा, रजनी लौगवानी, साधना श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना आदि लोग दिन रात मेहनत से जुटे हुए हैं।

5/22/20251 मिनट पढ़ें