अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

अब नही चल सकेंगे बिना एमबीबीएस डॉक्टर के नर्सिग होम

खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद ।अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर प्रदेश सरकार शिकंजा करने जा रही है। नए नियम के अनुसार अब आन काल पर डॉक्टर दिखाकर नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। नर्सिंग होम पर छापेमारी कर सीएमओ सुनिश्चित करेंगे की नर्सिंग होम की ओपीडी एमबीबीएस एचडी डॉक्टर द्वारा की जा रही है और नर्सिंग होम पर 24 घंटे डॉक्टर मौजूद है ।जारी आदेश में कहा गया है कि शासन के संज्ञान में आया है कि झोलाछा प, एमबीबीएस डॉक्टर के फार्म पर हस्ताक्षर कराकर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं। और खुद अस्पताल संचालित कर रहे हैं। ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सघन जांच अभियान चलाकर के सुनिश्चित किया जाएगा की नर्सिंग होम पर एमबीबीएस डॉक्टर हर समय मौजूद रहता है अथवा नहीं। यदि नर्सिंग होम पर डॉक्टर ना मिला तो तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सीज कर नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमरीश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश का साक्षर अनुपालन किया जाएगा और सघन छापेमारी कराकर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की शिथिलतानहीं बरती जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने सूत्र तैनात कर दिए हैं। जिसके तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। सूत्रों की रिपोर्ट पर भी नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी ।अब नर्सिंग होम पर एमबीबीएस डॉक्टर का रहना अनिवार्य हो गया है।

3/23/20251 मिनट पढ़ें