

मुगलकाल के शासकों नाम और चिन्ह मिटाने के लिए काम कर रही सरकार: साक्षी महाराज
खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। शहर की आवास विकास कालोनी में तिर्वा विधायक के आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। यहां सांसद ने कहा कि देश में मुगलकाल के शासकों नाम और चिन्हों को हटाने के लिए सरकार काम कर रही है। रविवार को उन्नाव के सांसद व महा मंडलेश्वर डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज मैनपुरी के भोगांव में आयोजित अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा के सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे। तभी तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत के आवास पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि देश अब न ई दिशा की ओर चल उठा है। क ई दशक पहले जो मैं बोलता था तब मीडिया मेरे बिगडे बोल बता देकर प्रचलित करता था लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वही भाषा बोल रहे है।देश की जनता जगरूक होकर न ई दिशा की ओर चल उठी।औरंगजेब का नाम लेने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह,जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, सौरिख चेयरमैन राहुल गुप्ता,प्रमोद राजपूत आदि राजपूत आदि मौजूद रहे।
3/23/20251 मिनट पढ़ें