अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

खबर का असर लाख बहोशी विहार के प्रवासी पक्षियों को लेकर अफसर गम्भीर

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। लाख बहोशी पक्षी विहार के प्रवासी पक्षियों के वतन वापसी की खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के डिस्प्ले के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। इसी के चलते शनिवार को जिला प्रशासन ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर बैठक में विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के लाख बहोसी पक्षी विहार के प्रवासी पक्षियों के वतन वापसी को लेकर 20 मार्च 2025 के अंक में ' चल उड जा रे पंक्षी ये देश हुआ बेगाना 'शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने सीडीओ इस खातिर आदेश दिए थे। इसी के चलते शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां अधिकारियों को आदेश दिया कि पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों में होने वाली एवियन इन्फ्लूजा ( वर्ड फ्लू) बीमारी के खतरा को भांपते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील दत्त ने बताया कि बर्डफ्लू एक पक्षियों से मुनष्यों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। यह वायरस जनित है। इसमें स्वच्छता और सजगता बहुत ही आवश्यक है। बैठक में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सारिका, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सी0पी0 सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

3/23/20251 मिनट पढ़ें