अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

दो माह में दो बार चोरों ने दुकान से पार किया लाखों का माल व नकदी

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर एक आटो पार्टस की दुकान से चोरों ने दो माह में दो बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उडा दी। चोरों ने यहां से लाखों का माल व नकदी समेट ली। मामले की शिकायत पुलिस से की है। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गढिया के रहने वाले जयपाल सिंह पुत्र सरमन सिंह की पश्चिमी बाईपास पर आटो पार्टस की दुकान है। दुकानदार रोज की भांति दुकान शनिवार की शाम बंद करके घर चला गया। तभी चोरों ने रात में दुकान की छत के रास्ते अंदर घुस कर अलमारी में रखे 115000 रूपये व 70 हजार का सामान समेट ले गये। रविवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी 6 जनवरी 2025 को चोरी की घटना हो चुकी है। पहले की घटना का खुलासा न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हो गये। इसी का नतीजा है कि चोरों ने दुकान में दोबारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना के बावत मामले की पडताल की।

3/23/20251 मिनट पढ़ें