अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

होली मिलन समारोह में फगुआरों के फाग पर झूमे लोग

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में फाग गायन के बीच अबीर गुलाल उडाते हुए लोग खुशी से झूम उठे। यहां सभी ने एक दूसरे गले मिलकर होली की शुभकामनायें दी। छिबरामऊ में अखिल भारतीय पाल महासभा के बैनर तले रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां समाज की तहसील इकाई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फाग गायन के दौरान फगुआरों अबीर गुलाल उडाया। इस दौरान युवा पीढी के लोग रंग से सराबोर होकर थिरकने लगे। पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जे पी पाल ने कहा कि होली का त्योहार आपसी बुराइयों को भुलाकर भाई चारे का संदेश देता है। त्यौहार की पवित्रता बनाये रखने के लिए युवा पीढी को बुराइयों से दूर रहने की अपील की। समारोह को महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि समाज की युवा पीढी विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार में उचित भागीदारी न मिलने से युवा रोजगार के अभाव में भटक रहे हैं। समाज के उत्थान के लिए सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा। समारोह में बदन सिंह पाल,समाजसेवी रंजू सिंह,राम महेश पाल, डा जबर सिंह,स्वदेश पाल, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र सिंह,अमर सिंह पाल, अरुण कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

3/24/20251 मिनट पढ़ें