

आई कैम्पस में देखे नेत्ररोगी
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में आई कैंप का आयोजन किया गया l जिसका उद्घाटन जिला जज विनय कुमार ने किया l उन्होंने समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोड कैंपस में काफी लोगों को इसका लाभ मिला ।उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस समिति द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में दूसरा कैंप हैl कैंप में एडिशनल जिला जज संजय कुमार ने कैंप को सुचारू रूप से करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए l वह समय-समय पर कैंप का जायजा लेते रहे l डॉक्टर निश्चित भट्ट ने रोगियों को देखकर उचित परामर्श दिया l एडिशनल जिला जज अभिनेत्तम उपाध्याय डॉ अनिल सिंह शैलेंद्र सचान रितिका त्यागी मेराज अहमद संजय कुमार घनश्याम शुक्ला CJM प्रतिमाला चतुर्वेदी सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं अन्य न्यायाधीश अधिकारी व कर्मचारी गण एवं अधिवक्ता गण कैंप में शामिल हुए । रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश मल्होत्रा, मीडिया प्रभारी निशांत तिवारी ,आकाश चतुर्वेदी, गुंजा जैन कौशल्या गिरी ने कैंप की व्यवस्था संभाली कैंप में 260 मरीजों को देखा गया और दवा वितरित की गई।
4/24/20251 मिनट पढ़ें