

तहसील सदर के अधिवजताओ की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी
खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद-तहसील सदर बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों ने शासन की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया । शनिवार को तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने शासन की बुद्धि शुद्धि हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जिसमें तहसील सदर में कार्यरत अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक सम्मिलित हुए। शनिवार को भी अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर साफ दिखाई पड़ा एक भी बैनामा रजिस्ट्री नहीं हुई । अधिवक्ताओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। अधिवक्ता पूरे रजिस्ट्री भवन में टेंट लगाकर धरने पर बैठे रहे किसी भी अधिवक्ता ने बैनामा रजिस्ट्री पेश नहीं की । विरोध करने वालों में सचिव अतुल मिश्रा, विकास सक्सेना, अतर सिंह कटियार, दयाशंकर तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, रविनेश यादव, पंकज राजपूत, संजय शाक्य,सुधीर सक्सेना, कुलदीप त्रिपाठी ,राजेश वर्मा संजय कटियार राहुल दीक्षित, अतुल शाक्य, मंजेश सोमवंशी गोकुलेश सक्सेना विपिन यादव ऋषि सक्सेना, अतुल शाक्य,जितेंद्र सक्सेना,राम वरन दीक्षित ,अनुराग तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।
5/24/20251 मिनट पढ़ें