

श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में तीन दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन रविवार से
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। नगर के लोहाई रोड स्थित श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में अध्यात्म-चिन्तन-संगोष्ठी एवं कवि-गोष्ठी के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 25, 26 व 27 मई को होगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सफ्फड़ ने बताया कि 25 को मानस के पाँच विशिष्ट मन्त्र विषय पर आध्यात्मिक चिंतक व राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉक्टर शिव ओम अंबर का प्रवचन होगा। छब्बीस मई देवर्षि नारद की देशना विषय पर अंबर जी चर्चा करेंगे। वहीं 27 मई को आध्यात्मिक कवि गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कवि बृज किशोर सिंह किशोर के संयोजन में होगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से लेकर रात में 9:00 बजे तक होंगे। उन्होने श्रद्धालु से तीनों दिवस पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
5/24/20251 मिनट पढ़ें