

डीएम एसपी ने दी नारी सुरक्षा की जानकारी
खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रूखाबाद, 25 सितंबर ।, प्राथमिक विद्यालय पपियापुर विकस खंड बढ़पुर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर उपस्थिति जनसमूह में मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरण किये गये। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी ,विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
9/25/20251 मिनट पढ़ें