अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

युवक की मौत पर परिजनों लगाये हत्या के आरोप

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। दोस्त के बुलावे पर घर से निकला युवक का शव दूसरे दिन गांव के बाहर खेतों में पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौत के बावत हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। सकरावा थाना क्षेत्र के गांव बधा नगरिया निवासी रविवार की शाम सौरभ पुत्र राकेश यादव दोस्त की फोन कॉल आने पर घर से निकला था लेकिन देर रात घर नहीं लौटा। दूसरे दिन ग्राम रसूलपुर के पास राहगीरों ने सौरभ का शव खून से लथपथ खेतों में पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सौरभ की बाइक को सड़क किनारे लगे खंभे के पास खेतों में पड़ी देखी। सौरभ की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता राकेश यादव ने घटना के बावत हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी।

3/25/20251 मिनट पढ़ें