

बीर शिरोमणि राणा सांगा के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पडी को लेकर क्षत्रियो में उबाल
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। बीर शिरोमणि राणा सांगा के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पड़ी को लेकर क्षत्रिय समाज मे रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के बैनर तले समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में कहा गया कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा के विरूद्ध अशोभनीय, अमर्यादित एवं निन्दनीय वक्तव्य दिया गया। जिस कारण क्षत्रीय समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। वीर शिरोमणि राणा सांगा भारतीय इतिहास के स्वर्णिम वीर योद्धाओं में से एक थे। क्षत्रीय समाज के पूर्वज वीर शिरोमणि राणा सांगा के विरूद्ध दिए गए घृणित वक्तव्य को क्षत्रीय समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त वक्तव्य देने वाले राज्यसभा सांसद रामजी लाल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनकी सांसद सदस्यता समाप्त कर दी जाए एवं ठोस दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। जो कि समाज में एक नजीर बने और भविष्य में कोई भी जन प्रतिनिधि वीर महापुरूषों के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करने का कुत्सित प्रयास न करे। इस मौके पर शरद चन्देल,रामबहादुर सिंह, किरन सिंह, मीरासिंह, राशी सिंह चौहान, यशोदा सिंह, जे०पीचैहान , प्रभा कर, आदि मौजूद रहे।
3/25/20251 मिनट पढ़ें